Photos: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर किसानों ने जलेबी-मिठाई से मुंह मीठा करा मनाया जश्न

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली:  गुरु परब पर तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद किसानों में खुशी की लहर है। पिछले एक साल से दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे किसान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे है। इस दौरान सिंघु बॉर्डर पर गुरू शब्द कीर्तन का भी आयोजन किया गया। हालांकि, अभी किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान आंदोलन अभी जारी रहेगा। 
 

बता दें कि किसान एक साल से तीन कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक नया कानून बनाने की मांग कर रहे थे।
 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद किसानों ने शुक्रवार को गाजीपुर सीमा पर 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारों के साथ जश्न मनाया। 
 

प्रधानमंत्री ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की।
 

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वह उचित संसदीय प्रक्रियाओं के माध्यम से घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेगा। 
 

वहीं, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि संसद में विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने के बाद ही, वे कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन वापस लेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और दूसरे मुद्दों पर भी किसानों से बात करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News