कुवैत से बोले असदुद्दीन ओवैसी- FATF ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान की वापसी जरूरी

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत दौरे के दौरान पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को फिर से FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह अब भी आतंकवादियों की भर्ती और उन्हें संरक्षण देना बंद नहीं कर रहा है।

साजिद मीर: मरा हुआ बताकर जीवित निकला

ओवैसी ने अपने बयान में 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब FATF की पिछली बैठक जर्मनी में होने जा रही थी, तब तक पाकिस्तान यह कह रहा था कि साजिद मीर की मौत हो चुकी है। लेकिन जैसे ही अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा, पाकिस्तान ने पलटी मार दी और कहा कि मीर जीवित है और उसे सजा भी दी जा चुकी है। ओवैसी ने इस घटनाक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा, “पाकिस्तान में लोग मर भी सकते हैं और जी भी सकते हैं।”

FATF की ग्रे लिस्ट में क्यों जरूरी है पाकिस्तान का नाम?

FATF एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो आतंकवाद की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों की निगरानी करती है। ग्रे लिस्ट में शामिल देशों को वित्तीय संस्थाओं और विदेशी निवेश में दिक्कतें आती हैं। पाकिस्तान पर लंबे समय से आरोप है कि वह आतंकियों को संरक्षण देता है और उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई नहीं करता। ओवैसी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव नहीं डाला जाएगा, वह आतंकवाद के खिलाफ ईमानदारी से कदम नहीं उठाएगा। उन्होनें आगे कहा कि पाक की FATF ग्रे लिस्ट में वापसी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News