बचाव में आई गुरमेहर की मां, कहा- राष्ट्र-विरोधी नहीं है मेरी बेटी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्ली: एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाने वाली गुरमेहर कौर की मां का कहना है कि उन्हें दुख होता है, जब उनकी बेटी को राष्ट्र-विरोधी कहा जाता है। गुरमेहर की मां राजविंदर कौर ने कहा कि उनकी बेटी जो भी कर रही है, उस पर उन्हें गर्व है। अंग्रेजी न्यूज चैनल से बात करते हुए राजवींदर कौर ने कहा कि मेरी बेटी जो भी कर रही है उसके लिए हिम्मत चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने उसे जन्म जरूर दिया लेकिन अब मैं उससे सीख रही हूं। साथ ही गुरमेहर की मां ने बताया कि उसने शांति का संदेश देने का रास्ता इसलिए चुना था, क्योंकि वह नहीं चाहती कि जिन परिस्थितियों का सामना उसे करना पड़ा है, वैसे दिन दुनिया का कोई और बच्चा देखे।

पिछले 48 घंटे में जो भी हुआ, मैं उससे बहुत दुखी हूं। मेरी बेटी बहुत ही मजबूत है। गुरमेहर को ट्रोल किए जाने पर उसकी मां ने कहा कि सहवाग जैसे क्रिकेटर ने उनका मजाक उड़ाया। मेरी बेटी खुद एक टेनिस प्लेयर है। सहवाग ने एक क्रिकेटर के नाते देश के लिए जो भी किए, उसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं। हम लोग हमेशा उनसे प्यार करते रहे हैं। हमें फोगाट बहनों पर भी गर्व है। उन्होंने जो भी कहा वह उन्होंने अपने देशप्रेम की वजह से कहा। यह हो सकता है कि गुरमेहर का तरीका अलग हो लेकिन वह भी अपने देश से उतना ही प्यार करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News