थाने के अंदर का वीडियो बनाकर TIK TOK पर अपलोड करना शख्स को पड़ा मंहगा

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:01 PM (IST)

वड़ोदरा: गुजरात के वड़ोदरा में एक थाने के अंदरूनी हिस्से का कथित रूप से वीडियो बनाने और उसे फिल्मी शैली में संपादित कर टिकटॉक पर अपलोड करने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सलमान पठान और आरिफ शेख ने 16 अप्रैल को कथित रूप से यह वीडियो बनाया था। दोनों लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर थाने में रखे गये थे।

पुलिस निरीक्षक एस जी सोलंकी ने कहा, दोनों को जब 16 अप्रैल को जमानत पर रिहा किया गया तब उन्होंने उसी दिन यहां सयाजीगंज थाने का वीडियो बनाया और पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी। सोलंकी ने बताया कि दोनों ने इस क्लिप की पृष्ठभूमि में पुलिस सायरन की आवाज डालकर उसे टिकटॉक पर अपलोड कर दिया। जब यह वीडियो एक पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आया तब दोनों गिरफ्तार किए गए। उन्होंने बताया कि उन पर पर बिना मंजूरी के किसी क्षेत्र का वीडियो बनाकर और उसे साझा कर निजता का उल्लंघन करने के आरोप में सूचना प्रौद्योगिकी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News