गुजरात: रैली हुई हिंसक, पुलिस ने हवा में चलाई गोलियां

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 10:46 PM (IST)

सूरतः देशभर में पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को यहां आयोजित रैली हिंसक होने के बाद पुलिस को शुक्रवार को हवा में गोलियां चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शहर के मक्काईपुल इलाके में दोपहर को आयोजित रैली में शामिल लोगों ने सार्वजनिक बसों और पुलिस वाहनों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा, ‘‘दो पुलिस जीपों को नुकसान पहुंचा है। चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए हवा में दो गोलियां चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।'' उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस दल वहां निगरानी कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News