गुजरातः तेज रफ्तार स्कूल वैन ने पीछे से बस को मारी टक्कर, 6 छात्र घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 09:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के सूरत जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कूल वैन, एक बस को पीछे से टक्कर मारने के बाद पलट गई, जिससे उसमें (वैन में) सवार छह छात्र घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। किम पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय वैन में निजी स्कूल के नौ छात्र सवार थे।

पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) वी.आर.चोसला ने बताया, ‘‘ अनिता गांव के नजदीक बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारने के बाद स्कूल वैन पलट गई। छह घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दो छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।''

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वैन चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और मोड़ते समय बस से टकराने के बाद उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चालक बंटी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News