School bus accident: टूर पर जा रही स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 छात्रों और दो शिक्षकों समेत 17 लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शनिवार को तमिलनाडु के थेनी जिले के अंदीपट्टी क्षेत्र के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 15 छात्रों और दो शिक्षकों समेत 17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थेनी के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद के अनुसार, बस कन्याकुमारी जिले से थेनी जिले की ओर भ्रमण के लिए जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों और शिक्षकों को आगे के उपचार के लिए थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। चोटें गंभीर नहीं हैं और पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News