Gujarat Election: 20 साल पहले एक्सीडेंट में खो दिए थे हाथ, दिव्यांग ने पैर पर लगवाई स्याही और डाला वोट

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच नडियाद का अंकित सोनी लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। दिव्यांग अंकित भी वोट डालने पहुंचा तो लोगों का ध्यान उसकी तरफ था। दरअसल अंकित के दोनों हाथ नहीं थे, उसने अपने पैर से ही वोट डाला। अंकित ने बताया कि 20 साल पहले एक दुर्घटना में उसने अपने हाथ खो दिए थे, लेकिन वह अपना कर्तव्य सी कभी पीछे नहीं हटता है।

PunjabKesari

अंकित ने बताया कि कोई भी चुनाव हो वो वोट डालने जरूर जाता है। उसने कहा कि अब मैं वोट देने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करता हूं। अंकित ने मतदान केंद्र में अपने पैर की अंगुली पर ही इंक लगवाई और फिर पैर से ही वोट भी डाला। लोग अंकित की काफी तारीफ कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News