Heavy Rain Alert: 3, 4, 5 व 6 मई को भयंकर बारिश, 10 मई के बाद प्री-मानसूनकी दस्तक, IMD की रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब आसमान करवट लेने वाला है। एक ओर जहां दोपहर के समय तेज धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है, वहीं शाम होते ही ठंडी हवाओं से थोड़ी राहत मिल रही है। अब मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि यह राहत आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर बना चक्रवाती सिस्टम गुजरात के मौसम को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से 3 मई से लेकर 10 मई के बीच राज्य में प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत होगी। तापमान 14 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

कहां-कहां होगी बारिश और आंधी?

  • कच्छ के रापर, भचाऊ और भुज जैसे पूर्वी इलाकों में 3 से 6 मई के बीच बारिश की संभावना है।

  • सौराष्ट्र क्षेत्र के जामनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

  • मध्य गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, दाहोद, गोधरा, महिसागर और अरावली जिलों में 5 से 10 मई के बीच भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

प्री-मानसून की दस्तक

राज्य में पिछले कुछ समय से पारा लगातार चढ़ा हुआ था, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि मई की शुरुआत के साथ ही प्री-मानसून गतिविधियां तेज होंगी। इसके तहत कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News