Gujarat Cabinet Expansion Live : गुजरात में हर्ष संघवी ने ली डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात की राजनीति में आज एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर शुरु हो चुका है। इस बड़े मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी ने खास तौर पर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधने पर ध्यान दिया है। अलग-अलग इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन किया गया है। आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में गुजरात के सभी प्रमुख क्षेत्रों को जगह दी गई है।
क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का बंटवारा इस प्रकार है:
सौराष्ट्र-कच्छ से 9 मंत्री बनाए गए हैं। मध्य गुजरात: यहां से 6 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। दक्षिण गुजरात: इस क्षेत्र को 5 मंत्री मिले हैं। उत्तर गुजरात: यहां से 4 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अहमदाबाद शहर से विधायक दर्शन वाघेला को भी मंत्री बनाया गया है। बीजेपी का यह कदम साफ दिखाता है कि पार्टी 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
Gujarat Cabinet Expansion Live: अर्जुन मोढवाडिया ने भी उठाई शपथ-
कैबिनट में अर्जुन मोढवाडिया को जगह मिली है। उन्हें भी राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई है।
Gujarat Cabinet Expansion Live: जीतेंद्रभाई वघानी ने ली शपथ-
भावनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीतेंद्रभाई वघानी ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ली है।
Gujarat Cabinet Expansion Live: हर्ष संघवी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ-
गुजरात कैबिनेट के लिए शपथ ग्रहण समारोह शुरु हो चुका है। इसी बीच हर्ष संघवी ने ने प्रदेश के डिप्टी सीएम के पद के लिए शपथ ग्रहण की है। उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई है।
रिवाबा जडेजा कौन हैं?
गुजरात में आज होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे चर्चित नामों में से एक हैं रिवाबा जडेजा, जो अब मंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं। रिवाबा एक सक्रिय राजनेता और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। रिवाबा जडेजा ने 8 दिसंबर 2022 को जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करके राजनीतिक सफर की शानदार शुरुआत की थी। राजनीति में कदम रखने से पहले रिवाबा जडेजा समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती थीं। वह 'श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट' नाम का एक NGO भी चलाती हैं। उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। बीजेपी में आने से पहले वह राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी रह चुकी हैं।
11 पुराने मंत्रियों की छुट्टी, केवल 5 बचे
नई टीम के गठन का रास्ता साफ करने के लिए मुख्यमंत्री को छोड़कर कई मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इस फेरबदल में 11 पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है, जबकि सिर्फ पांच अनुभवी चेहरों को ही नई कैबिनेट में जगह दी गई है। बीजेपी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने एक बैठक में नए मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई है। पार्टी का लक्ष्य 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए नई ऊर्जा लाना और संगठन को मजबूत करना है।
25 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ
युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर और पूर्व कांग्रेस नेताओं को मौका देकर पार्टी गुजरात में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। अधिकारियों ने बताया कि यह टीम बदलाव सरकार के कामकाज में नयापन लाएगा और भविष्य की रणनीति बनाने में मदद करेगा।
नेताओं की लिस्ट इस प्रकार है-
रिकम छांगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पी.सी. बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तमभाई सोलंकी, जीतेन्द्रभाई वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल। (सूचना के अनुसार, कुल 25 मंत्री शपथ लेंगे, लेकिन दी गई सूची में 22 नाम हैं।)