गुजरात BJP का नया अध्याय: मोदी और शाह के करीबी जगदीश विश्वकर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात बीजेपी ने अपनी अगली राजनीतिक रणनिति में बड़ा बदलाव करते हुए जगदीश विश्वकर्मा को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है। वे इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए, क्योंकि शुक्रवार को उनकी ही नामांकन हुई। इस बदलाव के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटील का स्थान ग्रहण किया गया, जिनका कार्यकाल जुलाई 2023 में समाप्त हो चुका था, पर वे पद पर बने हुए थे।

नया चेहरा, नई दिशा
जगदीश विश्वकर्मा का राजनीतिक सफर काफी जमीन से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद में 1973 में जन्मे जगदीश ने अपने करियर की शुरुआत बूथ स्तर से की, बाद में जिला और विधानसभा स्तर पर भी सक्रिय रहे। वे ओबीसी वर्ग से आते हैं और गुजरात में इस समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। निकोल विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके जगदीश को ओबीसी नेतृत्व की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

जातीय समीकरणों में भाजपा का बड़ा दांव
गुजरात में आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने जातीय समीकरणों को साधने की रणनीति अपनाई है। जगदीश विश्वकर्मा पंचाल समुदाय से आते हैं, जो ओबीसी वर्ग में महत्वपूर्ण माना जाता है। कांग्रेस द्वारा भी ओबीसी नेता अमित चावड़ा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद बीजेपी ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जगदीश को अध्यक्ष पद सौंपा है।

मोदी और शाह के करीबी, RSS से मजबूत जुड़ाव
जगदीश विश्वकर्मा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है। अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने दोनों नेताओं के साथ मिलकर काम किया है। इसके साथ ही, उनकी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ भी गहरी संलग्नता है, जो उन्हें पार्टी की कार्यशैली से पूरी तरह जोड़ती है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, जगदीश का नाम पिछले एक साल से प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चित था।

हर्ष सिंघवी का भरोसा
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने जगदीश विश्वकर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक सच्चे ज़मीनी कार्यकर्ता हैं जो हमेशा राज्य के हित में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, "उनका राजनीतिक अनुभव सीमित हो सकता है, लेकिन बीजेपी जैसी पार्टी में ऐसे बदलाव संभव होते हैं। जगदीश का चुनाव इसी का उदाहरण है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News