हार्दिक ने खुलेआम जनरल डायर से की शाह की तुलना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 01:28 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी सरगर्मी के बीच ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति में दिख रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अपना हमला और तेज करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तुलना आज खुलेआम जालियांवाला बाग कांड के खलनायक ‘जनरल डायर’ से कर डाली। कांग्रेस को समर्थन दे रहे हार्दिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,‘मै अमित भाई शाह को एक अच्छे से नाम जनरल डायर से बुलाता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 14 बच्चों को मार दिया (2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गये 14 लोग)। ये उनकी वजह से मरे। पूरा गुजरात इस बात को जानता हूं।

उन्होंने कहा कि उन पर जातिवादी होने का आरोप लगा रही भाजपा के अध्यक्ष शाह ही सरकार बदलने पर सांप्रदायिक आधार वाला डर दिखा रहे हैं।   पास नेता ने कहा कि गुजरात में विकास जमीन की हकीकत नहीं है। उनके हिसाब से यहां 50 लाख बेरोजगार हैं क्योंकि चार हजार पटवारी के पद के लिए 14 लाख आवेदन आ जाते हैं। इस राज्य की हकीकत गांवों में जाने से पता चलेगी बर्गर सैंडविच खाने से नहीं। यहां अमीर और अमीर बना है तथा गरीब भी गरीब हो गया है। सही बात कहने में बहुत से अमीर भी डर रहे हैं और ईडी, इनकम टैक्स और पुलिस तथा सत्ता के नुमाइंदों के डर से वे खुल कर कुछ नहीं बोलते।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News