अगर आप भी ONLINE खाना ऑर्डर करने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 01:38 PM (IST)

अहमदाबाद: आपने ऑनलाइन फूड डिलीवरी में खराब खाना आने की खबरें जरुर सुनी होगी, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में रिफंड के बहाने ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल जोमेटो एप से एक शख्स ने दो पिज्जा ऑर्डर किए थे। पिज्जा देखे तो दोनों खराब निकले। जब उसने कंपनी को कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन कुछ देर बाद उसे कॉल आया कि वह जोमेटो कंपनी से बोल रहा है। उसने फोन पर ग्राहक की पूरी जानकारी ली गई और उसके अकाउंट से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए।

लिंक भेज निकाले 5 हजार 
पीड़ित के भाई ने खुद को जोमेटो कर्मचारी बताने वाले शख्स को हेल्पलाइन वाला समझा। कॉलर ने फोन पर एक लिंक भेजने की बात कहकर उसे जानकारी भेजने की बात कही। जानकारी भेजते ही उनके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए गए।

मैसेज भेजने पर ठगा
पीड़ित के पास दो दिन बाद फिर से एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि आपकी राशि डेबिट हो गई है। एक मेसेज भेज रहा हूं मुझे उसे तीन बार भेजना। ग्राहक ने वैसा ही किया और उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। धोखाधड़ी के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News