Tata Cars Rate cut: 22 सितंबर से बदलेंगे Tata की कारों के दाम, Nexon, Punch और Tiago इतने लाख होगी सस्ती
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिवाली पर अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे है तो बता दें यह साल आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं। GST काउंसिल द्वारा लागू किए गए नए टैक्स स्लैब्स के बाद Tata Motors ने अपनी कई लोकप्रिय कारों की कीमतों में बड़े पैमाने पर कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इस बदलाव का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 22 सितंबर 2025 से टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सॉन और हैरियर सहित कई मॉडल्स की कीमतों में 75,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी।
कैसे प्रभावित होंगी कारों की कीमतें?
Tata Motors की एंट्री-लेवल हैचबैक टियागो में लगभग 75,000 रुपये की कमी आएगी, जबकि कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर की कीमत में 80,000 रुपए तक की गिरावट देखने को मिलेगी। सबसे ज्यादा राहत अल्ट्रोज हैचबैक खरीदारों को मिलेगी, जिसकी कीमत में 1 लाख 10 हजार रुपए तक की कटौती प्रस्तावित है। SUV सेगमेंट में Nexon की कीमत में 1.55 लाख रुपये की कमी के साथ-साथ पंच में भी 85,000 रुपए की छूट दी जाएगी। कंपनी के मिड-साइज मॉडल कर्व की कीमतों में भी 65,000 रुपए की गिरावट की उम्मीद है। प्रीमियम सेगमेंट की कारें जैसे Harrier और Safari में 1 लाख 40 हजार से 1 लाख 45 हजार रुपये तक की कमी की गई है।
सरकार के GST बदलाव का प्रभाव
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण टैक्स स्लैब्स में बदलाव किया है। 12% और 28% GST स्लैब्स को हटाकर अब केवल 5% और 18% स्लैब्स लागू होंगे। इसके साथ ही लग्जरी वस्तुओं पर 40% का नया टैक्स लगाया गया है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 1200cc से कम इंजन वाली कारों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे छोटी और मिड-साइज कारों की कीमतें कम होंगी।
कार निर्माताओं के लिए नई संभावनाएं
इस टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव से मैन्युफैक्चरर्स को छोटे और ज्यादा किफायती मॉडल लॉन्च करने में मदद मिलेगी। खासतौर पर 1,200 सीसी से कम इंजन वाली हाइब्रिड कारों पर GST दर घटने से यह क्षेत्र भी बढ़ावा पाएगा। उदाहरण के लिए, मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां अपने कॉम्पैक्ट SUV फ्रॉन्क्स के हाइब्रिड वर्जन पर काम कर रही हैं ताकि टैक्स लाभ का फायदा उठा सकें।
दूसरे ब्रांड्स पर भी प्रभाव
हैवी SUV जैसे Hyundai Creta और Toyota Fortuner पर भी नया 40% GST स्लैब लागू होगा, जिससे टैक्स दर में कुछ मामूली कमी संभव है क्योंकि पहले इन वाहनों पर 50% के करीब टैक्स लगता था। हालांकि बड़े मॉडल्स पर कुल टैक्स अभी भी ऊंचा रहेगा लेकिन कम्पंसेशन सेस के हटने से मामूली राहत जरूर मिलेगी।
कंपनी का बयान
Tata Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि यह कदम भारत में कारों को और ज्यादा सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील फैसला है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और कंपनी की ग्राहक-केंद्रित रणनीति के तहत GST की कटौती का पूरा लाभ कंज्यूमर्स तक पहुंचाया जाएगा।