ऐतिहासिक! Tata Sierra की धमाकेदार एंट्री ने रचा इतिहास, पहले ही दिन कर डालीं 70,000 से ज्यादा बुकिंग

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:31 PM (IST)

Tata Sierra Booking: टाटा मोटर्स के लिए 16 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाटा सिएरा के लिए आधिकारिक तौर पर ऑर्डर लेना शुरू किया। इस आइकॉनिक ब्रांड पर जबरदस्त भरोसा दिखाते हुए कंपनी ने महज 24 घंटों के भीतर 70,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर लीं हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बड़ी संख्या के अलावा लगभग 1.3 लाख अन्य ग्राहक अपनी पसंदीदा कॉन्फ़िगरेशन जमा कर चुके हैं और अपनी बुकिंग को औपचारिक रूप देने की प्रक्रिया में हैं। 

PunjabKesari

टाटा सिएरा की धमाकेदार बुकिंग कारण  

टाटा मोटर्स ने लोकप्रिय पुरानी टाटा 'सिएरा' को रिडिज़ाइन कर पेश किया है। इसी के साथ कंपनी की इस कार ने धमाकेदार एंट्री की है। पहले ही दिन सिएरा को  70,000 की रिकॉर्ड बुकिंग हासिल हुई हैं। कंपनी ने इसके लिए 16 दिसंबर, 2025 से बुकिंग शुरू की गई थी, जबकि डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। इस धमाकेदार बुकिंग के पीछे का कारण ग्राहकों का डीजल वेरिएंट के प्रति लगाव बताया जा रहा है। इसी वजह के चलते कुल बुकिंग में से 50 % से अधिक हिस्सेदारी डीजल मॉडल की है।

PunjabKesari

3 इंजन ऑप्शन में होगी अवेलेबल

टाटा ने सिएरा को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों—1.5L नैचुरल पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.5L टर्बो-पेट्रोल—के साथ प्रतिस्पर्धी कीमत (11.49 लाख से 21.29 लाख रुपये) पर पेश किया है, जिसने इसे क्रेटा और सेल्टोस जैसे प्रतिद्वंद्वियों के सामने एक मजबूत विकल्प बना दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News