बजट से पहले सरकार के लिए खुशखबरी, जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.19 लाख करोड़ के पार

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 09:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बजट से पहले सरकार को एक खुशखबरी मिली है। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू किये जाने के बाद जनवरी 2021 में अब तक सबसे अधिक 1,19,847 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है। इससे पहले पिछले महीने दिसंबर 2020 में यह राशि 1,15,174 करोड़ रुपये रही थी। लॉकडाउन के बाद जनवरी 2021 लगातार चौथा महीना है जिसमें जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में यह राशि 1,05,155 करोड़ रुपये रही थी। इससे पहले अप्रैल 2019 में अब तक का सबसे अधिक 1,13,866 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रहित हुआ था। 
PunjabKesari
वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपये रहा जिसमें सीजीएसटी 21923 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 29014 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 60288 करोड़ रुपये और 8622 करोड़ रुपये सेस शामिल है। आईजीएसटी में 27424 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर में 883 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर शामिल है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार 31 जनवरी तक 90 लाख करदाताओं ने जीएसटीआर 3 बी रिटर्न दाखिल किया है। सरकार ने आईजीएसटी राजस्व में से 24531 करोड़ रुपये सीजीएसटी में और 19,371 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तातंरित किये हैं। नियमित हस्तातंरण के बाद जनवरी 2021 में केन्द्र सरकार को 46,454 करोड़ रुपये और राज्यों को 48,385 करोड़ रुपये मिले हैं। जीएसटी लागू किये जाने के बाद चौथी बार जनवरी 2021 में राजस्व संग्रह 1.10 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

जीएसटी राजस्व में जारी बढोतरी से महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर लौटने का स्पष्ट संकेत मिल रहा है। इसके साथ ही कर चोरों के विरूद्ध जारी कार्रवाई और राजस्व बढ़ाने के सरकार द्वारा किये गये उपायों का असर भी दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News