GST 2.0: मारुति, हुंडई, टाटा ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में नये सुधार लागू होने के बाद पहले दिन 22 सितंबर को कई कंपनियों ने रिकॉडर् वाहन बेचे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को 30 हजार कारों की डिलीवरी की और उसके पास 80 हजार इनक्वायरी आयी। यह 35 साल के कंपनी के इतिहास में एक दिन की सबसे अधिक डिलीवरी है। इसके पीछे दो कारण हैं - एक नवरात्र में आम तौर पर लोग वाहन खरीदना शुभ मानते हैं और दूसरा जीएसटी 2.0 में करों में कटौती की घोषणा के बाद लोगों ने अपनी खरीद टाल दी थी और पहले दिन ही उन्होंने डिलीवरी लेकर कर छूट का भरपूर लाभ उठाया। त्योहारी मौसम में आने वाले समय में भी बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। छोटी कारों के लिए बुकिंग आम त्योहारी मौसम की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक हुई है।
जीएसटी में 22 सितंबर से लागू सुधारों के तहत छोटी कारों और 350 सीसी तक के मोटरसाइकिलों के दाम कम हुए हैं। इन पर 28 प्रतिशत की जगह अब 18 प्रतिशत कर कर दिया गया है। साथ ही उपकर भी हटा दिया गया है। हुंडई के डीलरों की बिलिंग भी एक दिन में 11 हजार इकाई पर रही जो पिछले पांच साल का रिकॉडर् है। टाटा मोटर्स ने सोमवार को 10 हजार कारों की डिलीवरी की और उसके पास 25 हजार से ज्यादा इनक्वायरी आयी। रुकी हुई मांग और त्योहारी सेल के कारण ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर भी ग्राहकों ने खूब खरीददारी की।
फैशन ब्रांड 'द पैंट प्रोजेक्ट' की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 फीसदी बढ़ गयी। शैडो इटेल के घरेलू सामनों के खंड में ट्रैफिक एक सप्ताह पहले की तुलना में 151 प्रतिशत अधिक देखी गयी। फैशन ब्रांड स्निच ने बताया कि उसे 40 प्रतिशत अधिक ऑडर्र प्राप्त हुए हैं। त्योहारी मौसम और रुकी हुई मांग का असर यह रहा कि हेयर के एसी की बिक्री किसी आम सोमवार की तुलना में लगभग दोगुनी हो गयी। कई लोगों ने जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा के बाद ही इसके प्रभावी होने की तारीख के लिए एडवांस बुकिंग करा ली थी।
ब्लू स्टार के एसी की बिक्री 22 सितंबर 2024 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक रही। उल्लेखनीय है कि जीएसटी 2.0 में स्प्लिट एसी के दाम तीन हजार से पांच हजार रुपये तक कम हुये हैं। जीएसटी में हाई-एंड टीवी के दाम 85 हजार रुपये तक कम हुए हैं। सुपर प्लास्ट्रॉनिक के 43 इंच और 55 इंच के टेलीविजन सेट की बिक्री में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ।