VIDEO: बच्चों ने खेत में काम करने से किया इंकार, नंगे बदन गांव में घुमाकर की पिटाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 04:41 PM (IST)

बीकानेरः बीकानेर के कोलायत में नाबालिक बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। जहां बच्चों को एक छोटी-सी बात के लिए बुरी तरह से पीटा गया। मोटावतां गांव में एक परिवार के चार बच्चे मंगलवार को अपने खेत की निगरानी करने गए थे कि पास के खेत के मालिक ने उन्हें खेत में काम करने को कहा। इस पर बच्चों ने इंकार कर दिया कि वे अपने खेतों की निगरानी कर रहे हैं।

बच्चों के खेत में इंकार की बात से वो लोग भड़कर गए और बच्चों के कपड़े उतरवा कर पहले तो उन्हें ढाई किलोमीटर तक नंगा दौड़ाया। उसके बाद उनकी पिटाई की। बच्चों की उम्र करीब 8 से 10 साल के बीच है। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात है कि आरोपियों ने खुद ही बच्चों का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी किया। बच्चों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News