5 billion views video: 14 साल पुराने 9 मिनट 42 सेकंड के इस video ने यूट्यूब पर बनाया 5 बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली: यूट्यूब पर अक्सर कुछ वीडियो अचानक वायरल होकर लाखों-करोड़ों व्यूज हासिल कर लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे कंटेंट भी सामने आते हैं, जो सालों तक लोगों की आस्था और पसंद के कारण लगातार ट्रेंड में बने रहते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है ‘हनुमान चालीसा’ का 9 मिनट 42 सेकंड लंबा वीडियो, जिसने 14 साल बाद यूट्यूब पर अब तक 5 बिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।
यह भजन 10 मई 2011 को रिलीज़ हुआ था और आज भी रोज़ाना लाखों लोग इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ सुनते हैं। T-Series के दिवंगत गुलशन कुमार इस वीडियो में नजर आते हैं, आवाज़ हरिहरन ने दी है और संगीत ललित सेन ने तैयार किया।
करोड़ों लोगों की रोज़ाना की प्रार्थना
500 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ यह वीडियो अब यूट्यूब के ‘Most Viewed Videos of All Time’ की सूची में शामिल हो चुका है। इस रिकॉर्ड ने भारत में किसी भी अन्य वीडियो को पीछे छोड़ दिया। इसकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता का कारण केवल डिजिटल मीलस्टोन नहीं, बल्कि लोगों की भक्ति और विश्वास है।
T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका पिता हमेशा चाहते थे कि भक्ति संगीत हर घर तक पहुंचे। भूषण कुमार के मुताबिक, यह रिकॉर्ड सिर्फ व्यूज का आंकड़ा नहीं, बल्कि देश की आस्था की गहराई को दर्शाता है।
कोई नहीं कर पाया मुकाबला
भारत में अब तक कोई अन्य वीडियो इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया। जबकि पंजाबी हिट गाने ‘लंहगा’ के 1.8 बिलियन व्यूज हैं, ‘राउडी बेबी’ और ‘52 गज का दामन’ ने क्रमशः 1.7 बिलियन व्यूज हासिल किए हैं। वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में ‘बेबी शार्क डांस’, ‘डेस्पासिटो’ और ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ जैसे कंटेंट शामिल हैं।
