AC कोच में अपनी सीट पर ही बैठी महिला पकाने लगी मैगी, जब रेलवे तक पहुंची Video तो हुआ ये…

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे की एक ट्रेन में सामने आया एक अजीबो-गरीब मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। AC कोच की अपनी सीट पर बैठी एक महिला ने इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल करके मैगी पकाना शुरू कर दिया। वीडियो सामने आते ही यात्रियों और रेलवे अधिकारियों दोनों का ध्यान इस ओर गया, क्योंकि ट्रेन में लगे पावर सॉकेट का इस्तेमाल केवल मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के लिए किया जाता है, खाना पकाने जैसे कामों के लिए नहीं।

वीडियो वायरल होते ही रेलवे की सख्त चेतावनी
मध्य रेलवे ने इस घटना पर गंभीरता दिखाते हुए बयान जारी किया कि ट्रेन में इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। रेलवे ने स्पष्ट कहा कि ऐसा करना न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे आग लगने का बड़ा खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि ऐसी हरकतें इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट्स को नुकसान पहुंचाती हैं और पूरे कोच की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान किसी भी तरह के हीटिंग उपकरण, जैसे इलेक्ट्रिक केतली, कॉइल, इंडक्शन या अन्य कुकिंग डिवाइस का उपयोग बिल्कुल न करें। यदि किसी यात्री द्वारा ऐसा कोई काम करते देखा जाए, तो तुरंत रेलवे स्टाफ या सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी दें।

 


सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट यूजर्स ने इस पर खूब टिप्पणी की। कई लोगों ने इसे गंभीर सुरक्षा खतरा बताया, जबकि अन्य ने पूछना शुरू कर दिया कि कोच अटेंडेंट उस समय कहाँ था। एक यूजर ने लिखा, “यह कोई जुगाड़ नहीं, बल्कि सीधा-सीधा सुरक्षा उल्लंघन है। ऐसे स्टंट कभी भी बड़ा हादसा करा सकते हैं। दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, “अगर महिला ट्रेन में ऐसे उपकरण इस्तेमाल कर रही थी, तो अटेंडेंट ने रोक क्यों नहीं दिया। रेलवे स्टाफ को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए था।


क्यों है यह खतरा?
➤ इलेक्ट्रिक केतली ट्रेन की वायरिंग पर अतिरिक्त लोड डालती है।
➤ इससे शॉर्ट सर्किट या आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
➤ कोच की सुरक्षा प्रणालियों पर असर पड़ता है।
➤ यात्रियों के साथ-साथ पूरी ट्रेन को खतरा हो सकता है।


रेलवे की अपील
रेलवे ने दोहराया है कि यात्री यात्रा के दौरान केवल चार्जिंग के लिए ही पावर सॉकेट का उपयोग करें। भोजन से संबंधित जरूरतों के लिए ट्रेन में केटरिंग और अधिकृत सेवाओं का ही इस्तेमाल करें।
सुरक्षा उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News