PHF Leasing में नौकरी का शानदार मौका, 200 पदों पर होगी कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जमा स्वीकार करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड अपनी वृद्धि योजनाओं और नए कार्यालय खोलने की वजह से अगली दो तिमाहियों में विभिन्न क्षेत्रों में 200 लोगों की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जालंधर मुख्यालय वाली एनबीएफसी में लगभग 400 कर्मचारी कार्यरत हैं। पीएचएफ लीजिंग भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में 1998 में पंजीकृत कंपनी जमा स्वीकार करने वाली ‘ए' श्रेणी की एनबीएफसी है।

पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शल्य गुप्ता ने कहा, “उम्मीद है कि निकट भविष्य में हम अपने कर्मचारियों की संख्या में काफी वृद्धि करेंगे और पीएचएफ हमारे परिचालन क्षेत्रों में एक बड़ी ताकत बन जाएगा।

इस साल सितंबर/अक्टूबर तक सभी कार्यों के लिए लगभग 200 लोगों की भर्ती किए जाने की उम्मीद है।” कंपनी ने पिछले तीन साल में संपत्ति ऋण जैसे नए खंडों की शुरुआत करते हुए लगभग 100 प्रतिशत वृद्धि की है। पीएचएफ लीजिंग का परिचालन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News