मुंबई भगदड़: घटना के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने की सिलसिलेवार बैठकें

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 03:32 AM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई के एक स्टेशन पर व्यस्त समय में हुई भगदड़ की घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठकें की। इस तरह की पहली बैठक शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे हुई और इस तरह की और बैठकें जारी हैं। 

गोयल ने कहा कि बहु-विभागीय ऑडिट टीम एक सप्ताह के भीतर सभी उपनगरीय स्टेशनों का निरीक्षण करेगी और उन क्षेत्रों की पहचान करेगी जो चिंता के सबब हैं। बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि गोयल ने फुट ओवरब्रिज को चल रहे काम को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश भी दिया।

इसी बीच मुंबई से प्राप्त समाचार के अनुसार मध्य मुंबई के एलफिन्सटन रोड स्टेशन के रेलवे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ की जांच के क्रम में पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो क्लिप को खंगाल रही है। इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 30 लोग जख्मी हैं।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News