सरकारी स्कूल के टीचर ने किया कमाल, छात्रों की मद्द के लिए बना डाली बेवसाइट और ऐप

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 06:16 PM (IST)

श्रीनगर: कोविड19 महामारी के कारण हर तबका परेशान है पर एक ऐसा तबका भी है जिसका भविष्य बहुत हद तक प्रभावित हुआ है और वो है छात्र वर्ग। कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर बहुत प्रभाव पड़ा है। ऐसे में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रों की मदद का बीड़ा उठाया और फोन ऐ पके साथ-साथ एक बेवसाइट भी बना डाली। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर के स्कूल टीचर का छात्रों के प्रति यह जिम्मेदारी वाला रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है। चंदनवाड़ी गांव के स्कूल टीचर एजाज शेख आईटी के लेक्चरर हैं। उन्होंने गर्वन्मेंट हायर सकेंडरी स्कूल नाम्बला के लिए बेवसाइट बनाई है। सबसे अहम बात यह है कि शेख ने इसमें 2जी सेवा का ही प्रयोग किया है क्योंकि कश्मीर में 4जी सेवा पिछले वर्ष से बंद है।


उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई पेश आ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुये उन्होंने मोबाइल ऐप भी बनाई है। उन्हें इस काम में महज 15 कदन का समय लगा। उन्होंने बताया कि बनाने में 15 दिन बेशक लगे पर इस सही करने में मुझे 3 महीने लग गये और अब यह स्कूल के छात्रों और स्टाफ के लिए सही है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौर में आनलाइन क्लासों का चलन चल पड़ा तो मैं और मेरे सहयोगियों ने स्कूल बेवसाइट पर काम करने की सोची और फिर हमने इस बारे में अधिकारियों से बात की और फिर हमने यह काम कर डाला। शेख ने कहा कि बेवसाइट तो कुछ महीने पहले ही तैयार कर ली गई थी पर मोबाइल ऐप को जारी किये अभी आठ से दस दिन हुये हैं और अब बच्चे इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब छात्रों को हमसे संपर्क करने में सिर्फ सोमवार से शनिवार का समय नहीं मिलेा बल्कि वे कभी भी टीचर के संपर्क में आ सकते हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News