Govinda Divorce : तलाक को लेकर गोविंदा का बड़ा बयान, पत्नी सुनीता को कहा- ‘ईमानदार बच्ची’
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 90 के दशक के बॉलीवुड के चर्चित हीरो गोविंदा की एक्टिंग और डांस के चर्चे आज भी कायम हैं। उनकी कॉमेडी से लेकर रोमांटिक अंदाज तक, हर किरदार में उन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी है। लेकिन अब वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा ने पहली बार खुलकर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
गोविंदा ने हाल में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच’ में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी शादी की कुछ ऐसी बातें साझा कीं, जो उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि उनका और सुनीता का रिश्ता किसी बच्चे की तरह है — कभी नादान, कभी मासूम, लेकिन हमेशा सच्चा और ईमानदार। गोविंदा ने पत्नी को ‘ईमानदार बच्ची’ कहा और बताया कि उनके शब्द अक्सर सच होते हैं, हालांकि कभी-कभी वे बिना सोचे कुछ बोल भी देती हैं।
शादी और रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए गोविंदा ने माना कि दोनों ने कई गलतियां की हैं, लेकिन अब समय है माफी और आगे बढ़ने का। उन्होंने कहा कि शादी में पति घर की अगुवाई करता है, वहीं पत्नी अपने धैर्य और भावनात्मक समझ से परिवार की असली ताकत बनती है। यही वह भावना है जो रिश्ते को लंबे समय तक कायम रखती है।
गोविंदा ने साफ किया कि तलाक की खबरें गलतफहमी पर आधारित हैं और वे अब भी अपने परिवार के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। उनके लिए रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण हैं ईमानदारी, सहनशीलता और माफ करने का हृदय। फैंस उन्हें सिर्फ बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान के रूप में भी जानते हैं, जो अपने रिश्तों को लेकर पूरी ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं।