राफेल की कैग रिपोर्ट को आज संसद में रखेगी सरकार, हंगामे के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: इस समय राजनीतिक विवाद का केंद्र बने राफेल जैट विमान सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को सरकार मंगलवार को संसद में रखेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पहले सरकार इस रिपोर्ट के सोमवार संसद में पेश करने वाली थी लेकिन हंगामे के चलते ऐसा नहीं हो पाया। सूत्रों के मुताबिक कैग सिर्फ राफेल ही नहीं बल्कि वायु सेना के 11 खरीद सौदों पर अपनी रिपोर्ट देगी। यही नहीं, इस रिपोर्ट में राफेल विमानों की वास्तविक कीमत के बारे में कोई चर्चा नहीं है। इस रिपोर्ट में रक्षा खरीद के सभी पैरामीटर के आधार पर राफेल डील का मूल्यांकन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांसीसी कंपनी से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के इस सौदे में कथित घोटाले एवं गड़बड़ी को लेकर सत्तासीन भाजपा और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर बने हुए हैं। सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों को खारिज किया है। सूत्रों ने कहा कि सरकार इस सौदे पर कैग की रिपोर्ट मंगलवार को संसद के पटल पर रखेगी। मौजूदा 16वीं लोकसभा का वर्तमान सत्र बुधवार को समाप्त हो रहा है और यह संभवत: इसका आखिरी सत्र है। अप्रैल-मई में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा का गठन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News