पैसा डबल करने वाली सरकारी स्कीम, जानें इसके फायदे और निवेश करने का तरीका

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोग अक्सर अलग- अलग स्कीमों या योजनाओं में निवेश करते हैं। अगर आप भी एक ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जो आपके पैसे को सुरक्षित रखे और साथ ही अच्छा मुनाफा भी दे तो Kisan Vikas Patra - KVP आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह एक सरकारी योजना है, इसलिए इसमें पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है।

 कैसे करें अपने पैसे को डबल?

किसान विकास पत्र भारतीय डाकघर द्वारा चलाई जाने वाली एक लोकप्रिय बचत योजना है, जिसकी शुरुआत 1988 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश में बचत को बढ़ावा देना है। इस योजना में आपका लगाया गया पैसा 115 महीनों यानी लगभग साढ़े 9 साल में डबल हो जाता है। वर्तमान में इस पर 7.50% की दर से ब्याज मिलता है। आप इसमें कम से कम ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह योजना उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो कम जोखिम में गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।

PunjabKesari

स्कीम की खासियतें जो इसे बनाती हैं खास

किसान विकास पत्र की कई ऐसी खासियतें हैं जो इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाती हैं:

  • सुरक्षित निवेश: यह भारत सरकार समर्थित योजना है, इसलिए आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
  • गारंटीड रिटर्न: इसमें आपको निश्चित ब्याज दर मिलती है, जिससे आपको पता होता है कि मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा।
  • कम जोखिम: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित न होने के कारण यह एक कम जोखिम वाला निवेश है।
  • अवयस्क भी कर सकते हैं निवेश: 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा भी अपने नाम से इस स्कीम में निवेश कर सकता है, हालांकि इसके लिए कानूनी अभिभावक की सहमति और हस्ताक्षर ज़रूरी होंगे।
  • लचीलापन: इसकी मैच्योरिटी अवधि लगभग 10 साल है, लेकिन आप 2 साल 6 महीने के बाद Premature विदड्रॉल भी कर सकते हैं।
  • नॉमिनी सुविधा: इसमें नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे निवेशक की अनुपस्थिति में राशि उसके कानूनी वारिस को मिल सके।
  • टैक्स बेनिफिट: आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- Google दे रहा है इन यूज़र्स को ₹8500, जानिए आप भी कैसे पा सकते हैं ये पैसे

किसान विकास पत्र कैसे खरीदें?

  • किसान विकास पत्र खरीदना बेहद आसान है. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
  • अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या किसी सरकारी बैंक (जैसे ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank जो ऑनलाइन सुविधा भी देते हैं) में जाएं।
  • वहां से किसान विकास पत्र योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लें और मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • अपने पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और अंगूठे का निशान लगाएं या हस्ताक्षर करें।
  • सभी ज़रूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करके जमा करा दें।
  • आप चाहें तो इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए 1800 266 6868 हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पत्नि ने पहले लगाई पति को आग, वैन से कुचला और फिर.... 13 साल का रिश्ता का किया खूनी अंत, जानें क्या थी वजह

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी ज़रूरत:

  • पहचान पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • यदि आप ₹50,000 से अधिक का निवेश कर रहे हैं, तो PAN कार्ड भी लगेगा

कौन खोल सकता है किसान विकास पत्र खाता?

किसान विकास पत्र खाता खोलने के लिए कुछ पात्रता मानदंड हैं:

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • कानूनी अभिभावक 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं
  • NRI (गैर-निवासी भारतीय) इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते हैं
  • आप Single Account खोल सकते हैं
  • दो वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News