म्यांमार पर सेना का एक्शन, चिदम्बरम बोले- मोदी सरकार अपने बुरे दिनों में ऐसी चीजें करती है

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर एक बार फिर नागा उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम ने भारतीय सेना की इस सफलता पर कहा कि इस देश में सब कुछ सर्जिकल स्ट्राइक है। यह पहले भी हुआ है। इस सरकार के जब बुरे दिन आते हैं तो वे कुछ ऐसी ही चीजें लेकर आते हैं। इसी मुद्दे पर जब पूर्व गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आर्मी ने कहा है कि यह सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है। हां, आर्मी ने घुसपैठियों को मार गिराया, हमेशा की तरह वीरता दिखाई, उनको सलाम।

बता दें कि सेना द्वारा बुधवार सुबह 4 बज कर 45 मिनट पर शुरू की गई कार्रवाई में नैशनल सोशलिस्ट काऊंसिल ऑफ  नागालैंड के उग्रवादियों को भारी नुक्सान हुआ है। शुरू में इसे सेना की सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा था लेकिन सेना ने कहा कि उसने सीमा पार किए बगैर इस ऑप्रेशन को अंजाम दिया है। म्यांमार सीमा पर लांग्खू गांव के पास गोलीबारी में बड़ी संख्या में उग्रवादी मारे गए।  उग्रवादियों के कई कैम्प तबाह हो गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान सेना को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। इस सफल कार्रवाई का श्रेय रक्षा मंत्री  निर्मला सीतारमण को दिया गया है, जो रोजाना तीनों सेना प्रमुखों से मिल कर सलाह-मशविरा करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News