सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य की सरकार ने महंगाई भत्ता 16 प्रतिशत बढ़ाया

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके साथ ही पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता भी नौ प्रतिशत बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की। शर्मा ने 'एक्स' पर कहा, ''सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में क्रमशः 16 प्रतिशत एवं नौ प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया है।

इस फैसले के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़कर अब 443 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 230 प्रतिशत से बढ़कर अब 239 प्रतिशत हो गया है।'' शर्मा के अनुसार, ''यह निर्णय कर्मठता के प्रतीक हमारे राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि का नवीन प्रभात लेकर आएगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News