Israel-Iran Conflict : ईरान-इजरायल तनाव के बीच एयर इंडिया का बड़ा कदम, 16 फ्लाइट्स का बदला गया रूट

punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 02:37 PM (IST)

इंटरनैशनल डैस्क : इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात के कारण एयर इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को एयर इंडिया ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जाने वाली लंबी दूरी की 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट बदला गया है या उन्हें बीच रास्ते से वापस भारत बुला लिया गया है।

क्यों बदली गई उड़ानों की दिशा?
ईरान में हालात तनावपूर्ण हैं और वहां का हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में इन रास्तों से गुजरने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट करना जरूरी हो गया। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।

यात्रियों के लिए एयर इंडिया की मदद
एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा पर खेद जताया है और कहा है कि यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। टिकट रद्द करने पर पूरी राशि रिफंड दी जाएगी। फ्री री-शेड्यूलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वैकल्पिक फ्लाइट्स से गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
 

PunjabKesari

यात्रियों को सलाह
- सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति एयर इंडिया की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जांच लें।
- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली) ने भी ईरान और इराक की यात्रा करने वाले यात्रियों से कहा है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी
तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है:

- सतर्क रहें।
- अनावश्यक यात्रा से बचें।
- स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News