Schools Closed: सरकार का बच्चों के लिए बड़ा तोहफा: गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई, स्कूल इस तारिख तक रहेंगे बंद

punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 09:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में इस बार भीषण गर्मी और तेज हीटवेव के कारण बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले 15 जून तक बंद रहने वाले स्कूल अब 30 जून तक बंद रहेंगे, ताकि बच्चे तेज धूप और गर्मी से बच सकें।

गर्मी की छुट्टियों का नया टाइमटेबल

बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि 20 मई से शुरू हुई गर्मी की छुट्टियां अब 30 जून तक चलेंगी। छात्र इस दौरान स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी 16 जून से शुरू हो जाएगी। शिक्षक, शिक्षामित्र और अन्य स्टाफ स्कूलों में रहकर तैयारी और प्रशासनिक काम करेंगे ताकि नया शैक्षणिक सत्र बिना किसी रुकावट के शुरू हो सके।

आदेश के प्रमुख बिंदु:

  • छात्र 1 जुलाई से फिर से स्कूल जाएंगे।

  • 16 जून से शिक्षकों के लिए स्कूल खुलेंगे, लेकिन छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

  • शिक्षकों को कक्षा व्यवस्था, पाठ्यक्रम की योजना, और परीक्षा परिणामों का विश्लेषण करना होगा।

  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस आदेश का सख्ती से पालन कराएंगे।

  • मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपनी परिस्थिति के हिसाब से छुट्टियों की योजना बनाने की अनुमति दी गई है।

यूपी में बढ़ती गर्मी का प्रभाव

उत्तर प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है और कई जगह 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। गर्म हवाओं ने आमजन के साथ-साथ बच्चों के लिए भी परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में इस निर्णय से बच्चों को गर्मी और लू से बचाने में मदद मिलेगी।
अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को तेज धूप में अनावश्यक न निकलने दें और घर पर पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News