किसानों की आत्महत्या के पीछे सरकार : प्रवीण तोगडिय़ा

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 08:41 PM (IST)

नरसिंहपुर : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के नेता डॉ प्रवीण तोगडिय़ा ने आरोप लगाया है कि किसानों की आत्महत्या के लिए सरकार जिम्मेदार है क्योंकि उसने उपज के दाम नहीं बढऩे दिए। तोगडिय़ा ने यह आरोप शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किसान सभा में लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करके किसानों के साथ वादाखिलाफी का कार्य किया है। किसानों के साथ वादाखिलाफी करने वाले राजनीति से बाहर हो जाएंगे।

तोगडिय़ा ने फसल बीमा योजना को बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि बीमा के नाम पर किसानों से 17 हजार करोड़ रुपए प्रीमियम के रूप में जमा करवाए गए और उसके एवज में उन्हें केवल दो हजार करोड़ रुपए ही दिया गया। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की भावांतर योजना को एक छलावा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि आजकल ऐसे हालात हो गए हैं कि विरोध करने वाले को येन केन प्रकारेण चुप करा दिया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News