बेटी का बॉयफ्रेंड निकला मां का प्रेमी, दोनों ने मिलकर की घिनौनी हरकत, जिसके बाद फिर बड़ा...

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला मुंबई के गोरेगांव से सामने आया है। यहां एक मां को अपनी ही बेटी के बॉयफ्रेंड से प्यार हो गया। दोनों ने मिलकर न सिर्फ घर से लाखों रुपये के गहने चुराए बल्कि पुलिस और परिवार को भी धोखा देने की कोशिश की।

कैसे शुरू हुआ प्यार का खेल?

यह कहानी रमेश धोंडू हल्दीवे के परिवार की है। रमेश की पत्नी उर्मिला ने एक दिन अपने पति को बताया कि घर की अलमारी से उनके गहने गायब हो गए हैं। रमेश की पत्नी उर्मिला ने चोरी का इल्जाम अपने पति पर लगाया और दिंडोशी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर पसरा मातम: सिक्किम में लैंडस्लाइड से 4 लोगों की गई जान, 3 लापता, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें कोई बाहरी संदिग्ध नहीं मिला। शक के आधार पर पुलिस ने परिवार के सदस्यों के कॉल रिकॉर्ड और फोन लोकेशन की जांच की। इसी जांच में पुलिस को पता चला कि उर्मिला एक शख्स से लगातार संपर्क में थी और उसके साथ घर से भागने की योजना बना रही थी। पुलिस ने यह भी पाया कि उर्मिला ने 100 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने चुराकर उन्हें बेच दिया था और लगभग 10 लाख रुपये अपने प्रेमी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! देश पर मंडरा रहा नया खतरा, हेल्थ मिनिस्ट्री ने राज्यों को जारी की बड़ी चेतावनी, कहा- आने वाले महीने...

बेटी का BF ही निकला मां का प्रेमी

जांच में जो सच सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया। उर्मिला का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसकी 18 साल की बेटी का ही बॉयफ्रेंड था। उर्मिला लगातार उसी से बात कर रही थी और उसी के साथ भागने की फिराक में थी।

सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने उर्मिला की बेटी के प्रेमी को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में बताया कि उर्मिला ने उसे चोरी के कुछ गहने दिए थे। इसके बाद उर्मिला ने भी चोरी और अपने पति को छोड़कर जाने की अपनी योजना कबूल कर ली। पुलिस ने उर्मिला की निशानदेही पर एक ज्वेलरी शॉप से चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने उर्मिला और उसकी बेटी के बॉयफ्रेंड दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उर्मिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि उसके प्रेमी की भूमिका की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News