"चेहरे से तुम चुड़ैल लगती हो, मुझे तो!" शादी के तीसरे दिन ही रेलकर्मी ने पत्नी के मुंह पर थूककर कहा- तुम चरित्रहीन...
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाली और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ शादी के मात्र तीन दिन बाद एक रेलकर्मी पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी को कम दहेज लाने का ताना देते हुए अपमानित किया। एम्स थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में आरोपी पति दीपक यादव ने अपनी पत्नी के चेहरे पर थूककर उसे चरित्रहीन और 'चुड़ैल' जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया।
'चेहरे से चुड़ैल लगती हो, मुझे तो कार मिलेगी दहेज में'
पुलिस के अनुसार दीपक यादव जो रेलवे में कर्मचारी है ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को शादी के तीसरे दिन ही कम दहेज लाने के लिए ताने देने शुरू कर दिए। उसने पत्नी से कहा, “तुम चेहरे से चुड़ैल लगती हो, मैं रेलवे में काम करता हूँ मुझे दहेज में कार मिलेगी।” इतना ही नहीं उसने पत्नी के चेहरे पर थूककर उसे धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को की जिसके बाद यह गंभीर मामला पुलिस तक पहुँचा।
यह भी पढ़ें: EPF Rule Changes: अब एक बार में निकाल सकेंगे EPF का पूरा पैसा, सरकार लाने जा रही यह नया नियम
पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस
पीड़िता की शिकायत पर एम्स थाना पुलिस ने दीपक यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को भी उचित सहायता और सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Firing In Hospital: अस्पताल में हुई अंधाधुंध फायरिंग, इलाज के लिए आए कैदी को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
यह घटना समाज में दहेज प्रथा और उसके कारण महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की भयावह तस्वीर दिखाती है।