सरकार बनते ही एक्टिव हुए केजरीवाल के मंत्री, प्रदूषण पर बुलाई 20 फरवरी को बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के नए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में प्रदूषण की समस्या पर कार्ययोजना बनाने के लिए 20 फरवरी को उच्च अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। राय ने कहा कि प्रदूषण में कमी लाना केजरीवाल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। एक अधिकारी ने कहा कि ‘सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कैसे कम किया जाए' इस विषय पर पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों को अपनी योजना का खाका प्रस्तुत करने को कहा गया है।

 

अधिकारी ने कहा कि शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने की योजना बनाने के लिए नए पर्यावरण मंत्री ने गुरुवार को विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है। गोपाल राय को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पर्यावरण विभाग का दायित्व सौंपा था। दिल्ली में सर्दियों के दौरान प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाना राय के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र गारंटी कार्ड में प्रदूषण का स्तर तीन गुना कम करने का वादा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News