iphone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही कैमरे में मिलने वाला है ये बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 12:26 PM (IST)

गैजेट डेस्क: iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी iOS 19 में नया OS अपडेट लाने वाली है। इसके लिए कुछ जानकारी लीक हुई है। बीते साल एप्पल ने कई iPhone मॉडल्स के लिए iOS 18 का बड़ा अपडेट जारी किया था। इस अपडेट कंपनी ने नए फीचर्स रोल आउट किए थे। इसी सीरीज के नेक्स्ट अपडेट में कंपनी ने अपने आईफोन्स में AI फीचर्स को भी ऐड किया। जानते हैं कि इस नए अपडेट में कौन सा बदलाव मिलने वाला है।

<

>

चेंज होगा कैमरा ऐप का डिजाइन-

हाल ही में एक नए लीक से पता चला है कि नए iOS में कैमरा ऐप का डिजाइन बदलेगा। Front Page Tech ने हाल ही में एक YouTube वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि कैमरा ऐप अब पहले से थोड़ा अलग नजर आएगा। सबसे बड़ा बदलाव कैमरा कंट्रोल के मेन्यू में होगा। नया डिज़ाइन Vision OS सॉफ़्टवेयर में दिखाए गए मेन्यू जैसा नजर आएगा।

मिलेगा स्पेशल कंट्रोल मेन्यू-

इस नए अपडेट में iOS 18 के कंपेरिज़न में कैमरा में ज्यादा व्यू दिखाई देगा। कैमरा कंट्रोल स्क्रीन के निचले हिस्से में वीडियो और फोटो के बीच स्प्लिट किया गया है। इसके अलावा अब यूजर्स को कैमरा ऐप में स्वाइप करने पर एक खास कंट्रोल मेन्यू मिलेगा, जिसमें वे स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करने, टाइमर चालू करने और कई अन्य फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

PunjabKesari

ये नए फीचर्स भी मिलेंगे- 

जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी iOS 18 के साथ भी कई नए फीचर्स को लाने की तैयारी कर रही है। इसमें यूज़र को आईफोन पर प्रायोरिटी नोटिफिकेशन नाम का एक नया फीचर मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद कोई भी नोटिफिकेशन मिस नहीं होगा। इसके साथ ही, कंपनी नए बिल्ट-इन इमोजी भी लाने वाली है। यह इमोजी iOS 18.3 या 18.4 अपडेट में जोड़े जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News