Aadhaar Card: खुशखबरी! जल्द लॉन्च होगी E-Aadhaar ऐप, घर बैठे होंगे सारे काम, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जल्द ही E-Aadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है, जिसके बाद आप घर बैठे ही अपने आधार से जुड़े सभी काम कर पाएंगे। इस ऐप को साल 2025 के अंत तक लॉन्च करने की योजना है।

यह भी पढ़ें: Marriage Certificate नहीं है तो क्या तलाक नहीं मिलेगा? जानें इलाहाबाद हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

ऐप में क्या मिलेंगी सुविधाएं?
यह नया E-Aadhaar ऐप लोगों के लिए कई सुविधाओं के साथ आएगा, जिससे आधार अपडेट करना बेहद आसान हो जाएगा।
➤ घर बैठे अपडेट: आप इस ऐप के जरिए अपनी निजी जानकारी, जैसे जन्मतिथि, घर का पता, मोबाइल नंबर, आदि को आसानी से अपडेट कर पाएंगे।
➤ सिंगल डिजिटल इंटरफेस: यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस आईडी जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित होगा, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बन सके।
➤ पेपरलेस काम: UIDAI का लक्ष्य है कि आधार से जुड़ी सभी सेवाओं को पेपरलेस बनाया जाए, जिससे लोगों की ई-संपर्क केंद्रों पर निर्भरता कम हो।


अब केवल इस काम के लिए जाना होगा संपर्क केंद्र
नवंबर 2025 से आधार कार्ड धारकों को केवल बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग के लिए ही संपर्क केंद्रों पर जाना होगा। बाकी सभी अपडेट आप घर बैठे ही इस ऐप के जरिए कर पाएंगे। UIDAI की योजना है कि इस ऐप के साथ बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और मनरेगा रिकॉर्ड जैसी अन्य सरकारी सेवाओं को भी जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें: Telegram Ban: करने आया था WhatsApp की छुट्टी, लेकिन खुद इन 6 देशों में हो गया बैन Telegram

क्या है ई-आधार?

ई-आधार आपके फिजिकल आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है, जिसे UIDAI की वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। यह पासवर्ड-सुरक्षित होता है, जिससे इसके दुरुपयोग का खतरा कम हो जाता है। ई-आधार को myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News