भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, कल से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी भारतीय नौसेना में नौकरी करने के चाहवान हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) जून 2025 के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय नौसेना जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, पायलट और अन्य पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है। कल यानी 14 सितंबर 2024 से आप अपनी योग्यता के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तारिख 29 सितंबर 2024 है। बता दें कि यह भर्ती एग्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और टेक्निकल ब्रांच के लिए है।

Posts and Number of Vacancies
जनरल सर्विस (GS) (X): 56 पद
इलेक्ट्रिकल ब्रांच जनरल सर्विस (GS): 42 पद
इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस (GS): 36 पद
पायलट: 24 पद
नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर (NAOO): 21 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC): 20 पद
लॉजिस्टिक: 20 पद
नौसेना आर्मामेंट इंस्पेक्टर कैडर (NAIC): 16 पद
एजुकेशन: 15 पद

योग्यता
-आवेदन करने के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी योग्य हैं।
-उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.Tech/MSc/इलेक्ट्रॉनिक्स और फिजिक्स में मास्टर डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए।
-केवल अविवाहित उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Age Limit
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए। वहीं, कुछ पदों के लिए यह आयु सीमा 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2004 और 2006 भी है।

Salary
चयनित उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा, जिसकी शुरुआती सैलरी 56,100 रुपए प्रति माह होगी।

Selection Process
चयन प्रक्रिया में आवेदन के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Application Fees
भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से मुफ्त है और सभी वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं और भारतीय नौसेना का हिस्सा बनने के अपने सपने को पूरा करें।

ऐसे करें आवेदन:-
Step 1- आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
Step 2- होमपेज पर "Current Events" टैब पर क्लिक करें।
Step 3- इसके बाद संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
Step 4- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
Step 5- आवेदन पत्र भरें और "Submit" बटन पर क्लिक करें।
Step 6- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News