MCX Gold Price: सोने की कीमतों में गिरावट, इतना सस्ता हुआ 10 ग्राम सोना, जानें नया रेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार की सुबह घरेलू बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत कुछ चौंकाने वाले ट्रेंड के साथ हुई। सोने की कीमतों में जहां गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी ने उलटी दिशा में रुख दिखाते हुए बढ़त हासिल की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुरुआती घंटे में सोना लाल निशान में ट्रेड करता नजर आया। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना करीब 272 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,761 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल गया। वहीं, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 302 रुपये टूटकर 1,09,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।

दूसरी ओर चांदी के दामों ने निवेशकों को राहत दी। एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा भाव करीब 425 रुपये की तेजी के साथ 1,24,886 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। जहां सोने में गिरावट का कारण वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में इज़ाफा माना जा रहा है, वहीं चांदी को इंडस्ट्रियल डिमांड से सहारा मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी सोने की चाल मिली-जुली रही। COMEX पर सोना हल्की गिरावट के साथ 3,673.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि स्पॉट गोल्ड थोड़ी तेजी के साथ 3,635.97 डॉलर प्रति औंस पर दिखा। वहीं चांदी की कीमतों ने वैश्विक स्तर पर भी रफ्तार पकड़ी। COMEX पर चांदी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 41.48 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि स्पॉट मार्केट में यह 41.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

तेल के मोर्चे पर भी आज उछाल देखने को मिला। WTI क्रूड ऑयल की कीमतों में लगभग 0.94 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई और यह 63.22 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड की कीमत भी 66.97 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 0.87 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

इस पूरे घटनाक्रम ने निवेशकों को संकेत दिया है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। जहां सोने की कीमत में गिरावट कुछ के लिए खरीदारी का अवसर हो सकती है, वहीं चांदी की बढ़ती कीमतें इंडस्ट्रियल मांग को दर्शाती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बाजार किस दिशा में बढ़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News