Gold Rate: सोने को लगा बड़ा झटका, हो गया सस्ता! जानें लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोमवार 7 अप्रैल 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। जहां एक तरफ ग्लोबल शेयर बाजार में टैरिफ और आर्थिक मंदी के डर से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धड़कनें तेज हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है और इसी का असर कमोडिटी मार्केट पर भी दिखाई दे रहा है।

7 अप्रैल 2025 को सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स

MCX पर सोने-चांदी की कीमतें

  • सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम): ₹88,000

  • चांदी का भाव (प्रति किलो): ₹88,698

इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक

  • 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम): ₹88,170

  • 22 कैरेट चांदी (प्रति किलो): ₹80,823

  • सुबह 9:55 बजे के अनुसार चांदी का रेट: ₹88,690 प्रति किलो

यह गिरावट ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब सोना अक्सर संकट की स्थिति में 'सुरक्षित निवेश' के रूप में देखा जाता है।

सोने के उत्पादन में जबरदस्त उछाल, क्या यही है गिरावट की वजह?

वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में खनन से होने वाला मुनाफा करीब 950 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है।
इसके साथ ही दुनिया में सोने का कुल भंडार 9% बढ़कर 2,16,265 टन हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने सोने का उत्पादन तेजी से बढ़ाया है और इसके साथ ही रीसाइक्लिंग से सोने की आपूर्ति में भी वृद्धि हुई है।
जब किसी वस्तु की आपूर्ति बढ़ जाती है और मांग स्थिर रहती है या घटती है, तो उसके दाम में गिरावट आना स्वाभाविक है — यही इस समय सोने के बाजार में हो रहा है।

सेंटरल बैंकों की मांग में गिरावट का असर

पिछले साल केंद्रीय बैंकों ने 1,045 टन सोना खरीदा था, लेकिन अब मांग घटने की संभावना है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सर्वे के मुताबिक,
71 केंद्रीय बैंक या तो अपने सोने का भंडार घटा सकते हैं या उसे स्थिर रखने की योजना बना रहे हैं।
इससे भी सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है।

ईटीएफ और विलय-अधिग्रहण में तेजी

  • साल 2024 में सोने के क्षेत्र में मर्जर और एक्विजिशन में 32% की वृद्धि हुई है

  • गोल्ड-समर्थित ईटीएफ (Exchange Traded Funds) की मांग भी बढ़ी है

  • ये संकेत देते हैं कि बाजार शायद अपने पीक लेवल पर पहुंच चुका है और अब गिरावट की संभावना है

ग्लोबल शेयर बाजार में कोहराम, निवेशक क्या करें?

टैरिफ वॉर, मंदी के संकेत और गिरती कीमतों के बीच निवेशकों के लिए यह फैसला करना मुश्किल हो गया है कि वो कहां निवेश करें।
हालांकि, सोने को अब भी 'सुरक्षित निवेश' के रूप में देखा जा रहा है लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में कीमतें और गिर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News