GOLD RATE: सोने-चांदी ने एक बार फिर कर दिया कमाल…तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, जल्द करें चेक
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक करीब 700 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं सोना और चांदी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 600 रुपये की तेजी के साथ 99,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 550 रुपये महंगा होकर 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
राजधानी में चांदी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यह अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई मानी जा रही है।
वायदा बाजार में भी दिखी तेजी
एमसीएक्स (MCX) पर भी सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ।
- 5 अगस्त को समाप्त होने वाला सोना वायदा अनुबंध करीब 1,000 रुपये की तेजी के साथ 97,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
- वहीं, 5 सितंबर को समाप्त होने वाला चांदी वायदा अनुबंध करीब 2.5% यानी 2,777 रुपये की तेजी के साथ 1,11,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
मुंबई में भी सोना-चांदी के दाम में उछाल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी हैं।
- यहां 24 कैरेट सोना 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
- चांदी भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
क्यों बढ़े दाम?
विशेषज्ञों के अनुसार, जब भी शेयर बाजार में गिरावट आती है, निवेशक सोना और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि शेयर बाजार गिरते ही गोल्ड-सिल्वर की मांग और कीमतें दोनों बढ़ जाती हैं।