Gold Price today: सोने की कीमतों को लेकर सच होने लगी भविष्यवाणी! साल 2025 की शुरुआत में Gold कीमतों में तेजी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 01:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: साल 2025 की शुरुआत में भी सोने की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार है। 2024 में सोने ने घरेलू बाजार में 20% से अधिक का रिटर्न दिया, और अब नए साल में भी यह रुझान जारी है। बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट में सोना 0.74% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2025 की डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 77,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को यह 2,639.49 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतें निकट भविष्य में मजबूती दिखा सकती हैं। कीमतों पर अमेरिकी बेरोजगारी दर, नॉन-फार्म रोजगार डेटा, और FOMC बैठक के मिनट्स का प्रभाव पड़ने की संभावना है।
बता दें कि इससे पहले विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल सोने की कीमत ₹85,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है, और यदि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं बनी रहती हैं, तो यह ₹90,000 प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है। केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की बढ़ती खरीदारी और ब्याज दरों में कटौती की संभावना सोने की कीमतों को और मजबूती दे सकती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी), जतिन त्रिवेदी का कहना है कि 2025 में सोने का आउटलुक सकारात्मक रहेगा, लेकिन इसकी वृद्धि की गति थोड़ी धीमी हो सकती है। भू-राजनीतिक और आर्थिक कारकों के बीच सोना निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बना रहेगा।
वहीं, सेंट्रल बैंकों द्वारा सोने की खरीद में वृद्धि भी कीमतों को बढ़ावा दे रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, 2024 के पहले दस महीनों में केंद्रीय बैंकों ने 740 टन सोना खरीदा। हालांकि, डॉलर इंडेक्स के बढ़ने से सोने की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। डॉलर फिलहाल दो साल के उच्चतम स्तर पर है, जिससे अन्य मुद्राओं वाले निवेशकों के लिए सोना महंगा हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकाल के दौरान भू-राजनीतिक तनाव और अप्रत्याशित नीतियों के चलते सोने की मांग में और बढ़ोतरी हो सकती है। इन परिस्थितियों में निवेशकों के लिए सोना एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है।