ट्रंप टैरिफ के बाद सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, चांदी में भी दिखने लगा असर
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली के स्पॉट मार्केट और देश के वायदा बाजार में सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई है, जिससे सोने की खरीदारी तेजी से बढ़ी है और इसके चलते सोने के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में सोने की कीमतों में उछाल
दिल्ली के स्पॉट मार्केट में 10 ग्राम सोने की कीमतों में 3,600 रुपए की तेजी आई है। अब सोना 1,02,620 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना बुधवार को 99,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 3,600 रुपए बढ़कर 1,02,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी
साथ ही चांदी की कीमतें भी तेजी से बढ़ीं। गुरुवार को चांदी की कीमतें 1,500 रुपए बढ़कर 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जबकि बुधवार को यह 1,12,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एमसीएक्स पर भी गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर अनुबंध पर सोने की कीमतें 893 रुपए बढ़कर 1,02,155 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, दिसंबर अनुबंध की कीमतें 880 रुपए बढ़कर 1,03,047 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचीं। साथ ही, चांदी की कीमतें भी 1,503 रुपए बढ़कर 1,15,158 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 9.76 डॉलर यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 3,379.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर चांदी की कीमत भी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 38.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। डॉलर सूचकांक कमजोर होने से सोने को समर्थन मिला है।
क्या और बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें?
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक व्यापार तनाव और रूस पर नए प्रतिबंधों के कारण सोने की कीमतों में तेजी बनी रहेगी। मिराए एसेट के प्रवीण सिंह के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नए आयात शुल्क और संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद से भी सोने की कीमतों को फायदा मिलेगा। कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि आने वाले अमेरिकी बेरोजगारी आंकड़ों के कारण निवेशक सतर्क हैं, जो आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों की दिशा तय करेंगे।