Gold Price Today: सोने में आई भारी गिरावट... जानें 24K, 22K, 18K के ताजा रेट

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोने और चांदी के दाम बुधवार को तेजी के बाद गुरुवार को फिर गिरावट के साथ बाजार में नजर आए। Multi Commodity Exchange (MCX) और इंडियन बुलियन मार्केट दोनों में सोना और चांदी के रेट में कमी देखने को मिली।

MCX पर आज का अपडेट

सोना: 122,670 रुपये प्रति 10 ग्राम, 380 रुपये की गिरावट

चांदी: 1,54,800 रुपये प्रति किलो, 230 रुपये की गिरावट

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट और भी ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें - बिना एक भी चुनाव लड़े इस नए चेहरे को मिला मंत्री पद, पर्दे के पीछे हुआ बड़ा खेल

सोने-चांदी के अलग-अलग कैरेट का भाव

  • 24 कैरेट सोना: 1,22,881 रुपये प्रति 10 ग्राम (लगभग 1000 रुपये सस्ता)
  • 23 कैरेट सोना: 1,22,389 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,12,559 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 92,161 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी: 1 किलो 1,55,840 रुपये, यानी लगभग 2,280 रुपये की गिरावट

रिकॉर्ड हाई से गिरावट

  • अक्टूबर में सोना 1,32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर था, अब करीब 10,000 रुपये सस्ता है।
  • अक्टूबर में चांदी का रिकॉर्ड हाई 1,70,000 रुपये प्रति किलो था, अब लगभग 15,000 रुपये प्रति किलो कम हो चुका है।

क्या अभी खरीदारी करें?

शादी और त्योहारों के सीजन को देखते हुए सोने-चांदी की मांग बढ़ सकती है।

  • एक्सपर्ट का मानना है कि आम खरीदार अभी सोना-चांदी खरीद सकते हैं।
  • निवेश के लिहाज से Gold-Silver ETFs में धीरे-धीरे निवेश करना बेहतर है। इससे अगर कीमतें गिरें तो नुकसान कम होगा और लंबी अवधि में बड़ा निवेश बनाने में मदद मिलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News