Gold Price Today: महाअष्टमी पर सोने के दामों में आया जबरदस्त उछाल, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाअष्टमी के अवसर पर आज सोने के दामों में अचानक और तेज बढ़ोतरी हुई है। देशभर में सोने की कीमतें 1,500 रुपये से 15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। खासकर 10 ग्राम सोने का रेट अब 1,18,310 रुपये तक पहुंच गया है। अगले महीने धनतेरस है और अगर इसी रफ्तार से सोने के दाम बढ़ते रहे, तो त्योहार पर सोना खरीदना मुश्किल हो सकता है।

24 कैरेट सोने का रेट

  • 10 ग्राम: 1,18,310 रुपये (कल 1,16,890 रुपये)
  • 100 ग्राम: 11,83,100 रुपये (कल 11,68,900 रुपये)
  • 8 ग्राम: 94,648 रुपये (कल 93,512 रुपये)

22 कैरेट सोने का रेट

  • 10 ग्राम: 1,08,450 रुपये (कल 1,07,150 रुपये)
  • 100 ग्राम: 10,84,500 रुपये (कल 10,71,500 रुपये)
  • 8 ग्राम: 86,760 रुपये (कल 85,720 रुपये)

18 कैरेट सोने का रेट

  • 10 ग्राम: 88,730 रुपये (कल 87,670 रुपये)
  • 100 ग्राम: 8,87,300 रुपये (कल 8,76,700 रुपये)
  • 8 ग्राम: 70,984 रुपये (कल 70,136 रुपये)

प्रमुख शहरों में सोने के रेट

दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11,846 रुपये, 22 कैरेट का 10,860 रुपये और 18 कैरेट का 8,883 रुपये प्रति ग्राम है। 

मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, नागपुर, विजयवाड़ा और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 11,831 रुपये, 22 कैरेट सोना 10,845 रुपये और 18 कैरेट सोना 8,873 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है।

यह भी पढ़ें - Gold Rate Prediction: दशहरा के बाद सोने की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? जानें RBI की बैठक का क्या होगा असर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News