MCX Gold Silver/Pirce: सोना-चांदी ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, देखें MCX पर नया रेट...

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: आज सुबह MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने और चांदी के दामों में मजबूती देखी गई। सुबह 09:06 बजे तक सोने का भाव ₹1,31,623 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 1,748 रुपये यानी 1.35% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

वहीं, चांदी के भाव भी तेजी के साथ बढ़े हैं। 09:07 बजे तक चांदी का भाव ₹1,501 प्रति किलो था, जो 0.90% यानी 1,694 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दर्ज किया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और निवेशकों की सुरक्षित परिसंपत्तियों की मांग बढ़ने से कीमती धातुओं के दामों में यह उछाल आया है।

मुख्य बिंदु:
सोना
: ₹1,31,623 (+₹1,748, 1.35%)

चांदी: ₹1,69,174 (+₹1,501, 0.90%)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News