Gold latest price: सोने के रेट में फिर आया बड़ा बदलाव, जानें  कहां कितने में बिक रहा सोना?

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले पांच दिनों की गिरावट के बाद अब सोने की चमक एक बार फिर लौटती नजर आ रही है। 10 अप्रैल, गुरुवार को सोने के दामों में मामूली, लेकिन अहम तेजी देखने को मिली। देशभर में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें अब 90,400 रुपये के पार पहुंच गई हैं। इस हल्की तेजी ने निवेशकों और खरीदारों दोनों के बीच नई हलचल पैदा कर दी है। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है, जिससे ज्वेलरी बाजार में अलग ही रुझान देखने को मिल रहा है।

 कहां कितने में बिक रहा सोना?

22 कैरेट गोल्ड के प्रमुख शहरों में भाव (प्रति 10 ग्राम):

  • दिल्ली: ₹83,060

  • मुंबई: ₹82,910

  • चेन्नई: ₹82,910

  • कोलकाता: ₹83,060

  • बेंगलुरु: ₹82,910

24 कैरेट गोल्ड के प्रमुख शहरों में भाव (प्रति 10 ग्राम):

  • दिल्ली: ₹90,600

  • मुंबई: ₹90,450

  • चेन्नई: ₹90,450

  • कोलकाता: ₹90,450

  • बेंगलुरु: ₹90,450

- चांदी का क्या हाल?

चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को चांदी ₹92,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जो बुधवार के मुकाबले ₹100 कम है।

- ग्लोबल फैक्टर्स का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में हाल ही में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के चलते पिछले कुछ समय में सोने के भाव दबाव में थे। हालांकि अब ग्लोबल मार्केट में फिर से रिकवरी दिख रही है।

कॉमेक्स पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर्स करीब $3021 प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें ₹88,396 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गईं।

-कीमतें किस पर निर्भर करती हैं?

भारत में सोने की रोजाना बदलती कीमतें वैश्विक दरों, इंपोर्ट ड्यूटी, टैक्स स्ट्रक्चर और रुपये की स्थिति जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल होते ही इसका सीधा असर घरेलू रेट्स पर दिखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News