Gold Investment: आज 1 लाख रुपये का सोना भविष्य में कितने का होगा ? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आज के बाजार के अनुसार, भारत में 24 कैरेट सोना लगभग 1,23,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बिक रहा है। अलग-अलग शहरों में मामूली अंतर हो सकता है, लेकिन यह कीमतें फिलहाल बाजार की औसत दर को दर्शाती हैं।

सोने की कीमतों में उछाल के कारण

सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि के पीछे कई कारण हैं:

1. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता – अमेरिका और यूरोप की कमजोर अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव निवेशकों को सोने की ओर खींच रहे हैं।

2. डॉलर और रुपया का समीकरण – जब डॉलर महंगा होता है या रुपया कमजोर पड़ता है, तो भारत में सोने की कीमत बढ़ जाती है क्योंकि भारत ज्यादातर सोना आयात करता है।

3. त्योहार और शादी-ब्याह का सीजन – इस दौरान सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतें ऊपर जाती हैं।

4. केंद्रीय बैंकों की खरीदारी – कई देशों के केंद्रीय बैंक सोना खरीदते हैं ताकि विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत हो, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमतें बढ़ती हैं।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: करवाचौथ से पहले सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट

भविष्य में सोने का मूल्य

अगर आप आज 1,00,000 रुपये का सोना खरीदते हैं, तो 2050 तक इसकी कीमत कितनी होगी? सीधा जवाब तो नहीं है, लेकिन पिछले 25 सालों के आंकड़े अनुमान लगाने में मदद करते हैं। साल 2000 में 10 ग्राम सोना करीब 4,400 रुपये था, जबकि आज वही लगभग 1,23,100 रुपये के आसपास पहुंच गया है। यानी पिछले 25 साल में कीमत लगभग 25 गुना बढ़ी।

यदि अगले 25 सालों में सोने की कीमत औसतन 10% सालाना बढ़ती रही, तो 1,00,000 रुपये का सोना 2050 तक लगभग 11-12 लाख रुपये का हो सकता है। यदि वृद्धि दर 8% रही, तो कीमत लगभग 7 लाख और यदि 12% रही, तो कीमत 15 लाख रुपये से ऊपर पहुंच सकती है। सोना लंबे समय के लिए निवेशकों के लिए सुरक्षित और लाभदायक विकल्प माना जाता है, खासकर आर्थिक अनिश्चितता और महंगाई के समय।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News