Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढोतरी, इतने हो गए दाम, जानें आज के ताजा रेट

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर तेज़ी लौट आई है। घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दोनों कीमती धातुओं के दामों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। रिटेल और वायदा बाजार में बढ़ती कीमतों ने निवेशकों और खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है, जबकि बीते एक सप्ताह में सोना और चांदी रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं। 23 जनवरी को रिटेल मार्केट में सोने की कीमतों में 1,860 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि चांदी 8,520 रुपये महंगी हो गई। एक दिन पहले आई गिरावट के बाद दोनों कीमती धातुओं में दोबारा मजबूती लौटी है।

MCX पर भी तेजी का रुख
MCX पर सोने की कीमतों में 1.30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी में 2.66 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस तेजी के बाद गोल्ड फ्यूचर 1,58,377 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, वहीं चांदी 3,36,000 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार करती दिखी।

रिटेल बाजार में आज का भाव
तेजी के बाद Bullions.in पर सोने की कीमत 1,59,130 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जबकि चांदी 3,35,800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई। इससे पहले 22 जनवरी की रात 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,500 रुपये यानी 1.56 फीसदी गिरकर 1,57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की कीमतों में 14,300 रुपये यानी 4.3 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 3,20,000 रुपये पर बंद हुई थी। इससे पहले सोना 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।

एक हफ्ते में रिकॉर्ड तेजी
पिछले एक सप्ताह में सोना और चांदी दोनों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। 17 जनवरी को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1,43,080 रुपये थी, जो 23 जनवरी तक बढ़कर 1,59,130 रुपये हो गई। यानी महज छह दिनों में सोना करीब 16,000 रुपये महंगा हुआ। वहीं, इसी अवधि में चांदी की कीमतों में 47,510 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

तनिष्क पर स्थिर भाव
तनिष्क ज्वेलर्स पर फिलहाल सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां 22 जनवरी को 24 कैरेट सोने का भाव 1,54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 23 जनवरी को भी यही कीमत बनी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमते
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड में 2.44 फीसदी की तेजी आई और यह 118.35 डॉलर चढ़कर 4,952 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतों में 6 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया और यह 5.97 डॉलर बढ़कर 98.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News