Gold Loan: पैसों की जरूरत पड़ने पर सोना बनेगा सहारा! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कई बार अचानक आने वाले खर्चे या आपात स्थिति में लोगों को पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में हर किसी के पास इमरजेंसी फंड नहीं होता, और पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी काफी ज्यादा होती हैं। ऐसे समय में गोल्ड लोन (Gold Loan) एक बेहतर और आसान विकल्प साबित हो सकता है।

गोल्ड लोन में आपको अपना सोना बैंक या वित्तीय संस्था में गिरवी रखना होता है, जिसके बदले में बैंक आपको एक तय ब्याज दर पर लोन देती है। चूंकि इस लोन के पीछे सोना सुरक्षा के रूप में होता है, इसलिए इसकी ब्याज दर पर्सनल लोन की तुलना में कम रहती है। अगर आप गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

विभिन्न बैंकों की गोल्ड लोन ब्याज दरें
1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – सबसे सस्ता गोल्ड लोन
पंजाब नेशनल बैंक इस समय सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है। बैंक 8.35% प्रति वर्ष की शुरुआती दर पर गोल्ड लोन उपलब्ध करवा रहा है। अगर आप 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो आपको लगभग 8,715 रुपये प्रति माह की EMI देनी होगी। इसी तरह इंडियन बैंक भी 8.75% की दर पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है, जो बाजार में एक प्रतिस्पर्धी रेट है।

2. ICICI बैंक और केनरा बैंक
प्राइवेट सेक्टर का बड़ा नाम ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 8.75% ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है।
वहीं, केनरा बैंक की ब्याज दर थोड़ी अधिक है लगभग 8.95% प्रति वर्ष, जो अब भी किफायती श्रेणी में आती है।

3. HDFC बैंक और SBI
अगर आप प्राइवेट बैंकिंग सेवाओं के साथ लचीलापन चाहते हैं तो HDFC बैंक एक विकल्प हो सकता है। बैंक 9.30% ब्याज दर पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है।
वहीं, देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में गोल्ड लोन की ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है। हालांकि ब्याज दर थोड़ी ज्यादा है, लेकिन सरकारी बैंक होने के कारण SBI पर लोगों का भरोसा सबसे अधिक है।


क्यों फायदेमंद है गोल्ड लोन?
➤ लोन प्रोसेस बेहद आसान और तेज़ होता है
➤ क्रेडिट स्कोर का उतना महत्व नहीं होता
➤ ब्याज दरें पर्सनल लोन की तुलना में कम होती हैं
➤ सोना सुरक्षित रहता है और लोन चुकाने के बाद वापस मिल जाता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News