Gold-Silver Price Today: हफ्ते के आखिरी दिन सोना हुआ सस्ता... चांदी भी पड़ी फीकी, जानें 24k, 22k, 20k, 18k के ताजा रेट

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोना और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में इस हफ्ते भी गिरावट का रुख जारी रहा है। बीते कुछ दिनों में भले ही गिरावट की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन दाम अभी भी नीचे ही बने हुए हैं। Multi Commodity Exchange (MCX) से लेकर घरेलू बाजार तक, दोनों ही धातुओं की कीमतों में कमी दर्ज की गई है।

चार दिन में 24 कैरेट सोना 677 रुपये सस्ता

गोल्ड रेट्स की बात करें, तो पिछले चार कारोबारी दिनों में 24 कैरेट सोना 677 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। सोने की कीमतों में यह गिरावट इसलिए देखी जा रही है क्योंकि बीते दिनों में वैश्विक बाजारों में ट्रेड टेंशन में कमी आई है और मांग भी घटी है। डिमांड में आई इस गिरावट का सीधा असर सोना-चांदी के दामों पर पड़ा है।

MCX पर गोल्ड हुआ सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव में हल्की गिरावट देखी गई। 31 अक्टूबर को 5 दिसंबर एक्सपायरी वाले गोल्ड का भाव 1,21,232 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बीते शुक्रवार को घटकर 1,21,038 रुपये पर बंद हुआ। यानी हफ्तेभर में सोना करीब 194 रुपये सस्ता हुआ। अगर इसे अपने हाई लेवल से तुलना करें तो सोना अब भी 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम के शिखर से करीब 11,256 रुपये नीचे चल रहा है।

घरेलू बाजार में भी टूटी कीमतें

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 31 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 8 नवंबर को घटकर 1,20,100 रुपये रह गया। यानी हफ्तेभर में सोना 670 रुपये सस्ता हुआ है।

अलग-अलग कैरेट के हिसाब से 7 नवंबर (शुक्रवार) के ताजा रेट इस प्रकार हैं - 

  • 24 कैरेट गोल्ड - ₹1,20,100 (10 ग्राम)
  • 22 कैरेट गोल्ड - ₹1,17,220 (10 ग्राम)
  • 20 कैरेट गोल्ड - ₹1,06,890 (10 ग्राम)
  • 18 कैरेट गोल्ड - ₹97,280 (10 ग्राम)
  • 14 कैरेट गोल्ड  - ₹77,460 (10 ग्राम)

ध्यान दें कि ये रेट्स IBJA द्वारा हर कारोबारी दिन अपडेट किए जाते हैं, लेकिन इनमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते। जब आप ज्वेलरी की खरीदारी करते हैं, तो इन चार्जेस को जोड़ने के बाद अंतिम कीमत कुछ बढ़ जाती है।

चांदी में आई बड़ी गिरावट

सोने के मुकाबले चांदी में इस हफ्ते ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का वायदा भाव अपने हाई लेवल 1,70,415 रुपये प्रति किलो से 22,626 रुपये गिरकर 1,47,789 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। घरेलू बाजार में भी चांदी की कीमतों में कमी आई है। पिछले एक हफ्ते में यह करीब 850 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है। 14 अक्टूबर को 1 किलो चांदी का भाव 1,78,100 रुपये था, जो अब घटकर 1,48,275 रुपये रह गया है। यानी लगभग 29,825 रुपये की बड़ी गिरावट।

क्यों घट रहे हैं दाम?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग घटने, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सोना और चांदी दोनों पर दबाव बना हुआ है। साथ ही, जियोपॉलिटिकल टेंशन में आई कमी और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता की वजह से भी निवेशकों की दिलचस्पी कम हो रही है।

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

वर्तमान कीमतें यह इशारा कर रही हैं कि गोल्ड और सिल्वर दोनों ही अपने हाई लेवल से काफी नीचे हैं। ऐसे में जिन निवेशकों की लंबी अवधि की योजना है, उनके लिए यह खरीदारी का मौका हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश से पहले बाजार की स्थिति और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर नजर रखना जरूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News